बेल्डिंग फेब्रिकेशन विषय पर एक माह का प्रशिक्षण

मध्यप्रदेश उद्यमिता विकास निगम द्वारा ज्ञान सरोवर एकेडमी दुर्गानगर विदिशा में बेल्डिंग फेब्रिकेशन विषय पर एक माह का प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया। जिसमें जिला उद्योग केन्द्र विदिशा के महाप्रबंधक श्री बंशकार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। साथ ही अध्यक्षता जेजेबी बोर्ड की सदस्य श्रीमती मंजरी जैन ने की। इस अवसर पर वार्ड के पार्षद श्री मोहित चौबे भी उपस्थित रहें।



    श्रीमती मंजरी जैन ने हितग्राहियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए अनेक योजनाएं चला रहे है आज के युवा रोजगार करने वाले ना हो बल्कि रोजगार देने वाले बने। यह शासन की मंशा है इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री वंशकार ने शासन की विभिन्न योजनाओं को उपस्थित युवाओं को समझाते हुए कहा कि आप यहां प्रशिक्षण ले और प्रशिक्षण उपरांत अपने प्रोजेक्ट बनाए। किस काम को किस तरीके से कैसे अच्छा किया जा सकता है अच्छा प्रपोजल बनाकर हमारे विभाग में जमा करें। ऑन लाइन आवेदन करें। उसके बाद हम उसको बैंक से लिंकेज कराएंगे। बैंक वाले आपसे सम्पर्क करेंगे। आपका प्रस्ताव अच्छा है और सारे संबंधित कागज आपने बैंक को उपलब्ध करा दिए हैं तो आपको आवश्यकतानुसार लोन प्रदाय किया जाएगा और जिससे आप अपना रोजगार अच्छी तरह से कर सकेंगे। साथ ही संबंधित योजना में जो भी शासन द्वारा अनुदान दिया जाएगा। वह आपको मिलेगा हमारी आप सभी से आशा है कि शासन द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण का लाभ उठाएं और आने वाले समय में जिले का नाम रोशन करें और हमारे जिले के युवाओं के रोजगार देने वाले बनें। कार्यक्रम में सभी का आभार मोहित चौबे ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी संस्था के डायरेक्टर श्री संजय जैन द्वारा किया गया।


संपादक: आदर्श तिवारी