माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा 2020 की तैयारी एवं परीक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देशो से केन्द्राध्यक्षों एवं सहायक केन्द्राध्यक्षों को अवगत कराने हेतु गुरूवार को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विदिशा में बैठक आयोजित की गई थी।
जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल ने संबंधितों से कहा कि मण्डल के द्वारा परीक्षा के मद्देनजर जो दिशा निर्देश जारी किए गए है उसका अक्षरशः पालन करें। उन्होंने संबंधितों को दिशा निर्देशो का बारीकी से अध्ययन करने के निर्देश दिए है। जिपं सीईओ ने कहा कि निर्देशो के अध्ययन के दौरान किसी भी प्रकार की शंका हो तो उसका समाधान अवश्य प्राप्त करें।
जिपं सीईओ श्री अग्रवाल ने कहा कि बोर्ड परीक्षाएं जिले में निर्विध्न, र्निविवाद सम्पन्न हो इसके लिए जिन-जिन अधिकारी कर्मचारियों को जो जबावदेंही सौंपी गई है उसका वे समय सीमा में क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें।
बैठक में सभी केन्द्राध्यक्षों एवं सहायक केन्द्राध्यक्षो के लिए हायर सेकेण्डरी, हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा के दरम्यिन किन-किन बिन्दुओ पर विशेष ध्यान देंगे से बिन्दुवार अवगत कराया गया। उनमें मुख्य रूप से प्रश्न पत्रों को निकालने की प्रक्रिया, मोबाइल फोन का उपयोग ना करना, परीक्षा पूर्व परीक्षार्थियों की तलाशी, प्रश्न पत्र पृथक-पृथक पेटी में रखना, अनाधिकृत व्यक्ति, कर्मचारी का प्रवेश करने पर कार्यवाही, परीक्षा केन्द्र का दायरा, दूरी, परीक्षा केन्द्र पर आवश्यक व्यवस्थाएं, परीक्षार्थी की पहचान, प्राथमिक उपचार एवं सुरक्षा व्यवस्था इत्यादि शामिल है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसपी त्रिपाठी ने बताया कि हायर सेकेण्डरी, हाई स्कूल स्कूल बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए जिले में कुल 75 परीक्षा केन्द्रों पर 39751 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिसमें हाई स्कूल के 23674 तथा हायर सेकेण्डरी के 16077 शामिल है। जिले में चार परीक्षा केन्द्र संवेदनशील श्रेणी में शामिल है वही 14 अति संवेदनशील श्रेणी में शामिल है उक्त केन्द्रों पर स्वाध्यायी परीक्षार्थी शामिल होंगे।
संपादक: आदर्श तिवारी