जिले के विकासखण्डो में दस गौ-शालाओं का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है कि जानकारी देते हुए अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ श्री दयाशंकर सिह ने बताया जिलें में कुल 36 गौ-शालाओं का निर्माण कार्य प्रथम चरण के तहत किया जाना है जिसमें से अब तक दस पूर्ण हो चुकी है।
जनपद पंचायतवार जिन ग्राम पंचायतों में गौ-शाला निर्माण कार्य पूर्ण कराया जा चुका है। उपरोक्त गौ-शालाओ में शासन के मापदण्ड अनुसार शुभांरभ की तिथियां भी निर्धारित की गई है। बासौदा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पड़रिया में 26 फरवरी से गौ-शाला प्रारंभ होगी। इसी प्रकार नटेरन जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बरखेडा जागीर में 27 फरवरी से, नागौर में 28 फरवरी से तथा ऐचदा ग्राम पंचायत में 12 मार्च से गौ-शाला विधिवत शुभांरभ रहेगी।
सिरोंज जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत अनूपपुर में तीन मार्च से तथा कांजीखेडी में चार मार्च से जबकि कुरवाई जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत भालबामोरा में पांच मार्च, ग्यारसपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कोलुआ धामनोद में पांच मार्च से, विदिशा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत इमलिया लश्करपुर में छह मार्च से तथा लटेरी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत उनारसीकलां की गौ-शाला का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है गौ-शाला 13 मार्च से विधिवत हो गई है।
संपादक: आदर्श तिवारी