कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा आज टीएल बैठक में ई उपार्जन कार्यो की भी समीक्षा की गई। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि समर्थन मूल्य पर फसल विक्रय कराने हेतु किसान अपना पंजीयन अंतिम तिथि 28 फरवरी तक करा सकते है। अब तक जिले में गेंहू हेतु साठ हजार पांच, चना बीस हजार 620, मसूर फसल हेतु छह हजार किसानो के द्वारा पंजीयन कराया गया है।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि एक भी कृषक पंजीयन कराने से वंचित ना रहे के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने उपार्जन उपरांत भण्डारण हेतु किए गए प्रबंधो के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।
संपादक: आदर्श तिवारी