कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने हिट एण्ड रन के एक प्रकरण में आर्थिक मदद का आदेश जारी कर दिया है।
जारी आदेश में उल्लेख है कि ग्राम व तहसील ग्यारसपुर के नरेन्द्र सिंह रघुवंशी की औलिंजा व मानोरा के बीच झिरना नाला के पास सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर मृतक के पिता व आवेदक श्री कमल सिंह को 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता तोषण अधिनियम के तहत जारी कर दी है।
संपादक:आदर्श तिवारी