नासिक से बद्रीनाथ जाते समय 11 जून 2019 को विदिशा सागर रोड़ पर ग्राम पांझ के पास निजी बस दुर्घटना में घायल हुए 17 तीर्थयात्रियों को कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा क्रमशः साढे सात-साढे सात हजार रूपए की आर्थिक मदद का आदेश जारी कर दिया है।
डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्री बिजेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि प्रत्येक घायल के लिए साढे सात हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है सभी घायल महाराष्ट्र राज्य में नासिक जिले के रहने वाले है। जिन 17 घायल तीर्थ यात्रियों को आर्थिक मदद जारी की गई है उनमें बालू पुत्र मोगल, कोसा बाई, चंद्रकला, प्रदीप, सुमन, वैशाली, रामदास, भीमाबाई, पुष्पाबाई, बाजीराव, नभनाथ, बालू पुत्र महालू, बागूबाई, सुखबाई, प्रभावती, विमल एवं सुमनबाई शामिल है।
संपादक: आदर्श तिवारी