हितग्राही को वित्त पोषण नही करने पर बैंक बंद करने का नोटिस तथा शाखा प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश

लेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आज टीएल बैठक में पूर्व से चिन्हित किए गए सीएम हेल्पलाइन के लंबित आवेदनों में से पांच आवेदकों को आमंत्रित किया गया था।
    कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के प्रकरण में वित्त पोषण की कार्यवाही नही करने पर मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा गुलाबगंज को बंद करने का नोटिस तथा शाखा प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश ग्यारसपुर एसडीएम को दिए है। ज्ञातव्य हो कि गुलाबगंज तहसील में ग्राम खेजडा के कल्याण सिंह लोधी द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत सेन्टिंग कार्य हेतु चार लाख अस्सी हजार रूपए का ऋण प्रकरण मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा गुलाबगंज का प्रकरण स्वीकृत किया गया। आवेदक के प्रकरण में हाथकरघा विभाग के माध्यम से डेढ़ लाख रूपए की सब्सिडी भी बैंक में जमा कराई गई है। लगभग एक वर्ष होने वाला है किन्तु अब तक हितग्राही को स्वरोजगार हेतु वित्त फायनेंस नही किया गया और आवेदक ने सीएम हेल्पलाइन में बीस नवम्बर 2019 को शिकायत दर्ज कराई थी। बैंक शाखा के प्रबंधक द्वारा हितग्राहीमूलक योजना में ढीला रवैया अपनाने तथा मुख्यमंत्री जी द्वारा व्हीसी में दिए गए निर्देशो के अनुपालन में मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा गुलाबगंज को बंद करने का नोटिस तथा शाखा प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए है।



 


निलंबन

    कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने प्रथम दृष्टया सहायक ग्राम विस्तार अधिकारी श्री सतीश रघुवंशी जिला पंचायत विदिशा द्वारा शासकीय कार्य में घोर लापरवाही एवं अनुशंसाहीनता बरतने पर श्री सतीश रघुवंशी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है और निलंबन अवधि में श्री रघुवंशी का मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी ग्यारसपुर कार्यालय नियत किया गया है। उक्त अवधि  में जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता नियमानुसार होगी।


वेतन आहरण नही करने के निर्देश

    कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम पंचायत नौलास के आवेदक श्री रामसिंह रायकवार के आवेदन पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक वर्ष तक कार्यवाही नही करने तथा आवेदन एल-वन से एल-फोर तक पहुंच जाने को अति गंभीरता से लेते हुए ग्यारसपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के तत्कालीन बीएमओ श्री पीसी मीना के 15 दिनों का वेतन आहरण नही करने तथा स्टाफ नर्स संगीता को टर्मिनेट करने के निर्देश दिए है। ज्ञातव्य हो कि ग्यारसपुर तहसील की ग्राम नौलास की श्रीमती सीमा पति श्री रामसिंह रायकवार के यहां 18 फरवरी 2019 को डिलेवरी हुई थी। आवेदक के द्वारा अपनी बच्ची सुमन का जन्म प्रमाण पत्र प्रदाय करने हेतु आवेदन दिया गया था जिस पर कार्यवाही नही होने के फलस्वरूप रामसिंह रायकवार के द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज की गई थी उपरोक्त शिकायत के परिपेक्ष्य में आज कलेक्टर ने आवेदक से रू-ब-रू होकर वस्तुस्थिति से अवगत हुए। आवेदककर्ता ने बताया कि एक साल बाद जन्म प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया है। पूर्व उल्लेखित कार्यवाही कलेक्टर द्वारा ततसंबंध में की गई है।  


शोकॉज नोटिस

    कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने मनरेगा के तहत नटेरन से जोहद तक पहुंच मार्ग के निर्माण कार्य में प्रथम दृष्टया लापरवाही बरतने पर नटेरन जनपद पंचायत के सीईओ और एई को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ श्री दयाश्ांकर सिंह ने बताया कि 14 लाख 57 हजार की लागत से वर्ष 2014 में स्वीकृत कार्य अब तक पूरा नही किया गया है जबकि सात लाख 76 हजार रूपए की राशि पूर्व में खर्च की गई है वही सीएम हेल्पलाइन में आवेदन दर्ज होने के उपरांत लगभग दो लाख रूपए की राशि सड़क निर्माण कार्य में खर्च की गई है किन्तु निर्माण कार्य विगत पांच वर्षो से लेकर अब तक पूरा नही कराया गया है। उक्त प्रकरण की जांच कर दोषियों के खिलाफ वसूली की कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गए है।
    लटेरी तहसील में वार्ड नम्बर एक मलनिया रोड़ के आवेदक श्री राजेन्द्र सिंह मीना के द्वारा राजस्व विभाग के द्वारा ग्राम चम्पाखेडी में स्थित खेतीहर भूमि का बंटान एवं कम्प्यूटरीकृत नक्शा तैयार नही कया गया था के संबंध में सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई गई थी। ततसंबंध में लटेरी एसडीएम श्री बिजेन्द्र सिंह यादव ने अवगत कराया कि शनिवार को आवेदक की समस्या का हल कर बंटान ऑन लाइन दर्ज करने की प्रक्रिया सम्पादित की जा चुकी है।


दो दिन का वेतन काटने के निर्देश

    कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सिरोंज तहसील के आवेदक श्री राजेन्द्र सिंह को समय पर उचित मूल्य दुकान के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त नही होने के कारण क्षेत्र की कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मोनिका जैन का दो दिन का वेतन काटने के निर्देश आज टीएल बैठक में समीक्षा के दौरान दिए है। ज्ञातव्य हो कि पात्रता पर्ची जनरेट नही होने के कारण आवेदक को खाद्यान्न प्राप्त नही हो रहा है।


संपादक: आदर्श तिवारी