इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान का तृतीय चरण 3 फरवरी से -

बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का पूर्ण टीकाकरण करना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में से एक है। राष्ट्रीय सघन मिशन इन्द्रधनुष 2. टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती माताओं का हेडकाउण्ट सर्वे उपरान्त चिन्हित कर उनका शत-प्रतिशत पूर्ण टीकाकरण किया जायेगा। उक्त अभियान का तृतीय चरण 3 फरवरी से प्रारंभ होगा, जिसमें सात कार्यदिवस टीकाकरण किया जायेगा। अभियान के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से गीत नाटक आदि कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है।


संपादक:आदर्श तिवारी