जनगणना कार्य से प्रशिक्षित हुए

प्रथम चरण में मकानो की गणना कार्य एक मई से 14 जून तक


विदिशा जिले में राष्ट्रीय जनगणना 2021 के कार्यो को सम्पादन करने हेतु नियुक्त तहसील स्तर पर नियुक्त चार्ज अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण आज सम्पन्न हुआ है एसएटीआई के स्मार्ट क्लास एवं नाथू कक्ष में सम्पन्न हुए प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को जनगणना कैसे करनी है के मापदण्डो की विस्तारपूर्वक जानकारी एलसीडी पावर प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गई है। इस दौरान मास्टर ट्रेनर्सो द्वारा जनगणना कार्यो से संबंधी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया है। दो दिवसीय जनगणना प्रशिक्षण कार्यक्रम में समस्त तहसीलदार, जनगणना चार्ज एवं निकायों के अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया है।
    जिला योजना अधिकारी श्री सेवा राम रायकवार ने बताया कि जनगणना दो चरणों में सम्पन्न होगी। प्रथम चरण में एक मई से 14 जून तक मकानो का गणना कार्य किया जाएगा। द्वितीय चरण में मानव जनगणना का कार्य किया जाएगा।  
    प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया गया कि प्रथम चरण में मकानों के सूचीकरण एवं गणना के साथ-साथ राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर एनपीआर का अद्यतन किया जाना है। दूसरे चरण में परिवारों की गणना के साथ-साथ मानव गणना की जाएगी।
    वर्ष 2021 में होने वाली जनगणना का समस्त कार्य मोबाइल एप डिजिटल पद्वति के माध्यम से किया जाएगा। जिले में जनगणना का क्षेत्रीय कार्य करने वाले प्रगणक एवं सुपरवाईजरों की जानकारी तैयार कर उन्हें चार्ज सौंपा गया है।


   संपादक: आदर्श तिवारी