जय किसान फसल ऋण माफी योजना तहसील स्तरीय सम्मेलन दो को

जय किसान फसल ऋण माफी योजना अंतर्गत द्वितीय चरण के तहत प्रमाण पत्र वितरण हेतु विदिशा जिला मुख्यालय पर तहसील स्तरीय सम्मेलन दो मार्च को आयोजित किया गया है।
    कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि उक्त सम्मेलन पुरानी कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित किया गया है। कलेक्टर श्री सिंह ने आयोजन के मद्देनजर किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के अधिकारियों को आवश्यक जबावदेंही सौंपी है जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने की जिम्मेदारी जिला पंचायत सीईओ को सौंपी गई है। मंच व्यवस्था एसडीएम श्री संजय जैन को, ग्रीन रूम की सम्पूर्ण व्यवस्था खाद्य आपूर्ति अधिकारी को, विभागों की स्टॉल प्रदर्शनी, प्रमाण पत्र आमंत्रण स्टॉल, विद्युत व्यवस्था, मंच सज्जा, पेयजल आपूर्ति इत्यादि के लिए पृथक पृथक विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।


संपादक: आदर्श तिवारी