एसएसएल जैन कॉलेज के मैदान पर बुधवार को जीएमसीसी टी-20 नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हो गया। टूर्नामेंट का...
एसएसएल जैन कॉलेज के मैदान पर बुधवार को जीएमसीसी टी-20 नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हो गया। टूर्नामेंट का शुभारंभ विदिशा विधायक शशांक श्रीकृष्ण भार्गव ने किया।
इस मौके पर विधायक श्री भार्गव ने कहा कि छात्र जीवन में उन्होंने भी इस मैदान पर क्रिकेट, कुश्ती और कबड्डी खूब खेली है। खिलाड़ी हर क्षेत्र में बेह5तर प्रदर्शन करते हैं, इसलिए हर युवा को अपने जीवन में बतौर शौक और फिटनेस के लिए किसी ना किसी खेल को अपनाना चाहिए। उन्होंने शहर में चल रही राजनीति पर चुटकी लेते हुए कहा कि बचपन में खेले गए खेल और उनकी बारीकियां अब राजनीति के मैदान में काम आ रही हैं। इस दौरान पिच पर मथुरा और भोपाल की टीम के खिलाड़ियों से परिचय लेने के बाद विधायक ने सिक्का उछालकर टाॅस कराया। इस दौरान उन्होंने बल्ला थामा और विधायक प्रतिनिधि अनुज लोधी ने गेंद पकड़ी। पहली गेंद खाली जाने के बाद दूसरी बॉल पर विधायक ने शॉट मारा और इसके बाद तीसरी गेंद पर विधायक श्री विधायक क्लीन बोल्ड हो गए। इस मौके पर विधायक श्री भार्गव ने आयोजकों और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह परंपरा आगे भी सतत जारी रहे। ऐसे टूर्नामेंट शहर में होते रहें, यह जिम्मेदारी हम सभी की है। उन्होंने मैदान के रखरखाव के लिए सहयोग करने के लिए भी आश्वासन भी दिया। बाद में मनोज कपूर ने बेहतरीन शॉट खेला जबकि कांग्रेस नेता आशीष भदौरिया ने पहली बॉल को बाउंड्री पर लगाकर 4 रन बनाए।
टूर्नामेंट का शुभारंभ विधायक शशांक श्रीकृष्ण भार्गव ने किया।
पहला मैच मथुरा और भोपाल के बीच हुआ
बुधवार को मथुरा और भोपाल के बीच हुआ उद्घाटन मैच हुआ। इस मैच में भोपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फ़ैसला किया। भोपाल की और से रणजी खिलाड़ी समद ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 98 रन बनाए। भोपाल ने यह मैच 55 रन से जीता।
संपादक: आदर्श तिवारी