जिला स्तरीय दूरसंचार समिति का गठन

 जिले में दूरसंचार के माध्यम से प्रदाय की जाने वाली सेवाओं की उपलब्धता एवं जारी निर्देश नीति 2019 के अनुपालन में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा जिला स्तरीय दूरसंचार समिति गठित करने का आदेश जारी कर दिया गया है।
    कलेक्टर स्वयं समिति के अध्यक्ष होंगे। जबकि समिति में नौ अन्य सदस्यों को शामिल किया गया है उनमें पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत सीईओ, जिले के स्थानीय नगरीय निकायों के कार्यपालन अधिकारी, ऊर्जा विभाग के अधीक्षण यंत्री, संभागीय यंत्री, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री, नगर तथा ग्राम निवेश के उप संचालक, पीएमजीएसबाय के महाप्रबंधक, विकास प्राधिकरण के सीईओ तथा दूरसंचार विभाग के अधिकारी को शामिल किया गया है।
    समिति के द्वारा अद्योसंरचनाएं के विकास को सुगम बनाने व प्रशासकीय कार्यो की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी प्रवाचक शाखा को सदस्य एवं जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस सोसायटी को नोडल अधिकारी सह प्रस्तुतकर्ता नियुक्त किया गया है। दिशा निर्देश नीति 2019 की प्रति समस्त समिति सदस्यों को प्रेषित की गई है। आवेदन प्राप्त होने पर विधिवत पंजीबद्व कर समिति को प्रस्तुत किए जाएंगे। जिसकी तिथि आदि की सूचना निर्देशानुसार पृथक से निर्धारित बैठक तिथि के पूर्व दी जाएगी।  


संपादक: आदर्श तिवारी