जिले में अब तक 77 हजार 910 ने पंजीयन कराया, अंतिम दिन आज

समर्थन मूल्य पर विक्रय हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि 28 फरवरी है जिले में रबी फसल गेहूँ, चना, मटर की फसल लेने वाले कृषकबंधुओ से आग्रह किया गया कि नजदीक के पंजीयन केन्द्र पर पहुंचकर अपना पंजीयन अनिवार्यतः कराएं।
    जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू ने बताया की जिले में अब तक गेहूँ हेतु 70 हजार 546 कृषकों द्वारा पंजीयन कराया जा चुका है। इसी प्रकार चना हेतु 28 हजार पांच सौ तथा मसूर के आठ हजार 396 किसानो के द्वारा पंजीयन कराया जा चुका है। इस प्रकार जिले में अब तक 77 हजार 910 किसानों ने समर्थन मूल्य पर विक्रय करने हेतु पंजीयन कराया है।
    जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती साहू ने बताया कि पंजीयन के लिए जिले में 123 केन्द्र बनाए गए है इसके अतिरिक्त किसानबंधु घर बैठे एमपी किसान एप ई उपार्जन एप से भी पंजीयन कर सकते है। एमपी ऑन लाइन कियोस्क केन्न्द्रों के माध्यम से भी पंजीयन किए जा रहे है। इस वर्ष एमपी किसान एप के माध्यम से 12 हजार 104 और ई उपार्जन एप के माध्यम से 338 किसानों ने घर बैठे पंजीयन किया है। कियोस्क के माध्यम से जिले में 21 हजार 628 पंजीयन हुए है।  


संपादक: आदर्श तिवारी