जनसुनवाई कार्यक्रम में दिव्यांग हितग्राहियों की मांगो को सर्वोच्च प्राथमिकता से मौके पर पूरा कराया जा रहा है। इस बात का प्रमाण जनसुनवाई कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी समस्याओं से अवगत कराने वाले दिव्यांगजन स्वंय है।
सिरोंज तहसील के चालीस वर्षीय दिव्यांग आवेदक श्री लालू कुशवाह पिता चिन्टू लाल कुशवाह ने ट्रायसायकिल और वैशाखी दिलाए जाने का आग्रह किया। अपर कलेक्टर ने मौके पर आवेदक को वैशाखी और ट्राय साइकिल मुहैया कराने के निर्देश सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक को देते हुए सभी विकासखण्डो में ट्रायसाइकिल और वैशाखियों की आपूर्ति सुनिश्चित कराने की हिदायत देते हुए कहा कि दिव्यांगजन इतनी दूर से चलकर ट्रायसाइकिल और वैशाखी प्राप्ति के लिए जिला मुख्यालय पर ना आए बल्कि खण्ड स्तर की जनसुनवाई में ही उपरोक्त सामग्री प्रदाय कराने की प्रबंध क्रियान्वित करें।
संपादक: आदर्श तिवारी