राष्ट्रीय सघन मिशन इन्द्रधनुष दो के तहत जिले में निर्धारित लक्ष्य टीकाकरण सत्र 728 के विरूद्व 731 सत्र का आयोजित किए गए। जिले में कुल 3172 बच्चों एवं 701 गर्भवती माताओं के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित था जबकि कार्यक्रम के दौरान 3320 बच्चों का तथा 934 गर्भवती माताओं का टीकाकरण कार्य किया गया है।
सघन मिशन इन्द्रधनुष दो कार्यक्रम चार चरणों में क्रियान्वित किया जाएगा। तृतीय चरण सम्पन्न होने के उपरांत चतुर्थ चरण मार्च माह की तिथियों में आयोजित किया जाएगा।
संपादक: आदर्श तिवारी