मौके पर 111 आवेदनों का निराकरण

 कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में 167 आवेदकों के द्वारा आवेदन प्रस्तुत किए गए थे जिसमें से मौके पर 111 आवेदनों का निराकरण किया गया है।
    जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल के अलावा एसडीएम श्री प्रवीण प्रजापति, डिप्टी कलेक्टर श्री बिजेन्द्र सिंह यादव, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ श्री दयाशंकर सिंह के अलावा विभिन्न विभागों  के अधिकारियों ने जिला पंचायत के सभागार कक्ष में पंक्तिबद्ध रो में बैठकर आवेदकों से आवेदन प्राप्ति के उपरांत निराकरण की पहल की गई है।
    जिला पंचायत सीईओ श्री अग्रवाल ने लंबित आवेदनों पर समय सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए है। उन्होंने कहा है कि जनसुनवाई कार्यक्रम में प्राप्त होने वाले सभी आवेदनों को पोर्टल पर दर्ज करना अनिवार्य है साथ ही निराकरण की वस्तुस्थिति को भी अंकित किया करें। ऐसे आवेदन जिनका निराकरण मौके पर संभव नही हुआ है उन प्रकरणों में संबंधित आवेदकों को निराकरण की वस्तुस्थिति से अवगत कराने की प्रक्रिया भी क्रियान्वित करने के निर्देश उन्होंने दिए है।


 संपादक: आदर्श तिवारी