मेगा स्वास्थ्य शिविर बीस को गंजबासौदा में -

  आयुष विभाग के द्वारा बीस फरवरी को राजीव गांधी जन चिकित्सालय गंजबासौदा परिसर में विशाल मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि उक्त शिविर में आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथिक पद्धति के द्वारा जोड़ो के दर्द, कमर दर्द, त्वचा रोग, बवासीर, पेट रोग, स्त्री रोग आदि से संबंधित अन्य रोगों की निःशुल्क जांच कर औषधियां वितरित की जाएगी।
    जिला आयुष अधिकारी ने गंजबासौदा क्षेत्र के ऐसे मरीज जो पूर्व उल्लेखित रोग से पीड़ित है से एवं उनके परिजनों से आग्रह किया है कि विशाल मेगा केम्प में पहुंचकर निःशुल्क जांच कराकर औषधियां प्राप्त करें। शिविर स्थल पर आयुष विभाग के द्वारा क्रियान्वित योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी के छाया चित्र फ्लैक्स के माध्यम से प्रदर्शन किया जाएगा।


 संपादक: आदर्श तिवारी