विदिशा ग्रामीण तहसील में आयोजित राजस्व न्यायालयों में आज ग्राम बैस के आवेदक महेन्द्र कपूर की समस्या का निदान मिनटों में हुआ। आवेदक महेन्द्र कपूर ने बताया कि ऋण पुस्तिका प्रदाय हेतु आवेदन प्रस्तुत किया था और चंद मिनटो में ही ऋण पुस्तिका मिल गई है। राजस्व न्यायालय से लाभांवित आवेदक महेन्द्र कपूर समेत अन्य ने इस प्रकार के आयोजन को अत्यधिक सार्थक और बहुउपयोगी बताया। आवेदक महेन्द्र का कहना है कि उन्हें उम्मीद नही थी कि आवेदन जमा करते ही ऋण पुस्तिका हाथ में मिल जाएगी इस प्रकार के आयोजन के प्रति साधुवाद व्यक्त किया है।
संपादक: आदर्श तिवारी