नदी न्यास के अध्यक्ष महामण्डलेश्वर कम्प्यूटर बाबा 21 फरवरी को विदिशा आएंगे। प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार 21 फरवरी की सायं चार बजे विदिशा के सर्किट हाउस में आगमन उपरांत सायं पांच बजे प्रशासन के साथ बैठक एवं अवैध खनन पर चर्चा तथा वृक्षारोपण कार्यो की समीक्षा करेंगे। सायंकाल छह बजे से रात्रि नौ बजे तक नदियों का निरीक्षण उपरांत रात्रि विश्राम विदिशा सर्किट हाउस में करेंगे। 22 फरवरी की प्रातः विदिशा से दमोह के लिए रवाना होंगे।
संपादक: आदर्श तिवारी