विदिशा जिले में आज सम्पन्न हुई नेशनल लोक अदालत में 775 प्रकरणो का निराकरण आपसी सुलह से हुआ है इन प्रकरणो में दो करोड़ 91 लाख दो हजार 644 रूपए की वसूली की गई है।
नेशनल लोक अदालत हेतु जिले में कुल 21 खण्ड पीठो का गठन किया गया था। इन खण्ड पीठो में समझौता के माध्यम से निराकरण किए गए प्रकरणों की जानकारी देते हुए अपर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री डीपीएस गौर ने बताया कि वसूली संबंधी 11 हजार 488 प्रकरणों में से 521 का निराकरण किया गया है। जिनमें समझौता राशि 98 लाख 55 हजार 497 रूपए की वसूली की गई है इसी प्रकार न्यायालयीन 1575 प्रकरणों में से 254 प्रकरणों में दो करोड़ 12 लाख 47 हजार 147 रूपए समझौता राशि वसूली की गई है।
नेशनल लोक अदालत हेतु जिले में कुल 21 खण्ड पीठो का गठन किया गया था। इन खण्ड पीठो में समझौता के माध्यम से निराकरण किए गए प्रकरणों की जानकारी देते हुए अपर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री डीपीएस गौर ने बताया कि वसूली संबंधी 11 हजार 488 प्रकरणों में से 521 का निराकरण किया गया है। जिनमें समझौता राशि 98 लाख 55 हजार 497 रूपए की वसूली की गई है इसी प्रकार न्यायालयीन 1575 प्रकरणों में से 254 प्रकरणों में दो करोड़ 12 लाख 47 हजार 147 रूपए समझौता राशि वसूली की गई है।