विकासखण्ड विदिशा के ग्राम कुंआखेडी की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को एक दिवसीय ओरल हेल्थ कार्यक्रम के अंतर्गत मुख एवं दंत रोग परीक्षण शिविर का आयोजन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया गया था।
शिविर के नोडल अधिकारी डॉ राकेश सक्सेना ने बताया कि शैक्षणिक संस्थान के बच्चों, स्टाफ एवं ग्रामीणजनों के मुख एवं दंत रोग का परीक्षण चिकित्सकों ने किया है। उक्त शिविर से 169 का परीक्षण कर उन्हें दांतो को स्वस्थ कैसे रहे की जानकारी दी गई है। बच्चों को दांतो में कीडे ना लगे के उपाय बताए गए है। यहां कुछ बच्चों में फ्लोरोसिप के प्रारंभिक लक्षण पाए गए है। पानी में फ्लोराईड की अधिकता होने के कारण फ्लोरोसिप से दांतग्रस्त हो जाते है पानी की जांच पीएचई विभाग से कराए जाने हेतु शैक्षणिक संस्थान द्वारा पत्र तैयार कर प्रेषित किया गया है।
शिविर में डाक्टर दीपक खरेलिया, डॉ प्रतिभा सिंह एवं डॉ जिज्ञासा के द्वारा दांतो का परीक्षण किया गया है शिविर में कुंआखेडी के सेक्टर सुपरवाईजर श्री मुन्नालाल अहिरवार, एमपीडब्ल्यू श्री जमना प्रसाद कुशवाह, एएनएम श्रीमती नीलू त्रिपाठी, श्रीमति सुनीता मालवीय, आशा सहयोगी क्रांति अहिरवार, आशा कार्यकर्ता लक्ष्मी लोधी, आंगनबाडी कार्यकर्ता भगवती लोधी, सहायिका सखी बाई ने शिविर में अपनी सेवाएं दी है।
संपादक: आदर्श तिवारी