प्रदेश में परीक्षा पर्व दो के पहले जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 13 फरवरी को आयोजित किया गया है उक्त प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य परीक्षार्थी और परीक्षक दोनो तनावमुक्त होकर परीक्षा प्रक्रिया को सम्पादित कराएं। ज्ञातव्य हो कि परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव तथा उसके कारण बच्चों में बढ़ती आत्म हत्या की प्रवृत्ति को रोकने के उद्देश्य से फरवरी-मार्च में परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण के माध्यम से सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना है।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष श्री प्रियंक कानूनगो के अलावा मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य द्वय श्रीमती अमिता जैन और श्री बृजेश चौहान विदिशा जिला मुख्यालय पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम एसएटीआई के कैलाश सत्यार्थी सभागृह में 13 फरवरी की प्रातः 11 बजे से शुरू होगी। उक्त कार्यशाला में शासकीय, अशासकीय प्रचार के अलावा बीईओ, बीआरसी को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी ने दिये है।
संपादक: आदर्श तिवारी