प्रभारी मंत्री ने नव वरवधु को शुभाशीर्वाद दिया

 


 


 


 


  कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव आज विदिशा विकासखण्ड के ग्राम बिलोरी में आयोजित गरीब युवतियों के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए। पहाड़ पर स्थित मां गौरिया मंदिर प्रागंण में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में छह जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। इन सभी जोड़ो के प्रभारी मंत्री श्री यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने शुभाशीर्वाद देते हुए उपहार प्रदाय किए।
    प्रभारी मंत्री श्री यादव ने सभी नव वरवधु का वैवाहिक सदैव आनंदमय व्यतीत हो कि शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने जितेन्द्र यादव के द्वारा गरीब युवतियों के वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन करने पर साधुवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव, जिला योजना समिति के सदस्य श्री निशंक जैन, डॉ मेहताब सिंह, श्री रंधीर सिंह ठाकुर, श्री अंशुल शर्मा, श्री मनोज कपूर, श्री रविन्द्र मिश्रा, श्री राकेश कटारे, जीतेन्द्र तिवारी ,श्री अनुज लोधी के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक तथा एसडीएम समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।


संपादक: आदर्श तिवारी