सात आवेदकों से कलेक्टर रू-ब-रू होंगे सोमवार को -

सीएम हेल्पलाइन में लंबित आवेदनों में से चिन्हित सात आवेदकों से कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह स्वंय सोमवार को टीएल बैठक में आवेदकों से मुलाकात करेंगे। जिनके आवेदन अवधि सबसे ज्यादा है।
    अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन में लंबित ऐसे आवेदन का चयन किया गया है जिनकी अवधि सबसे ज्यादा है और इनका निराकरण जिला स्तर पर संभव था। सोमवार तीन फरवरी की प्रातः 11.30 बजे से जिन सात आवेदकों से कलेक्टर स्वंय रू-ब-रू होकर उनके आवेदनों पर अब तक कार्यवाही क्यों नही हुई कि स्वंय जांच पड़ताल कर निराकरण की पहल करेंगे। उनमें विदिशा के वार्ड 32 सुभाषनगर गली क्रमांक-तीन के आवेदक महेश कुमार के द्वारा प्राकृतिक प्रकोप की राहत राशि प्राप्त नही होना, स्वर्णकार कालोनी के आवेदक डॉ संजीव जैन के आवेदन पर नगरपालिका विदिशा द्वारा कार्यवाही नही करना, होशंगाबाद की आवेदिका रतना दयाल का स्वास्थ्य विभाग से संबंधित आवेदन, ग्राम वर्धा के आवेदक वीरेन्द्र सिंह धाकड़ का वन विभाग से संबंधित आवेदन, लोक शिक्षण विभाग से संबंधित माया बाई एवं सुंदरम बिसेन के आवेदनों के अलावा आयुष विभाग से संबंधित लटेरी के आवेदक सत्येन्द्र कुमार धाकड़ का आयुष विभाग से संबंधित आवेदन पर समीक्षा की जाएगी।
    उपरोक्त समीक्षा के दौरान शिकायतकर्ता को संबंधित जिलाधिकारी ही उपस्थित कराएंगे तथा एल-वन, एल-टू को पूर्व में की गई कार्यवाही के विवरण के साथ मीटिंग में उपस्थित कराएंगे। अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने बताया कि शिकायत क्रमांक छह एवं सात केवल गुणवत्ता हेतु चयनित है उक्त आवेदकों को नही लाया जाना है। इसी प्रकार शिकायत क्रमांक तीन एवं छह के शिकायतकर्ता जिले के बाहर होने के कारण यदि आवेदक उपस्थित होने में समर्थ है तो उपस्थित कराया जाए अन्यथा सम्पूर्ण विवरण के साथ संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेंगे।


संपादक:आदर्श तिवारी