विदिशा जिले में संचालित आंगनबाडी केन्द्रो में दर्ज बच्चों के लिए जन्म सरोकार के माध्यम से नवाचारो का लाभ मिल रहा है। इस कार्य मेंं पंचायत प्रतिनिधि भी पीछे नही रह रहे है। कुरवाई विकासखण्ड के वीरपुर ग्राम की आंगनबाडी केन्द्र में स्थानीय सरपंच श्रीमती रामप्यारी यादव की पहल पर बच्चों को ड्रेस ही नही मिली बल्कि केन्द्र को मॉडल के रूप में उन्नत करने के प्रयास क्रियान्वित है।
वीरपुर आंगनबाडी केन्द्र के बच्चे अब एक ही ड्रेस में आ जा रहे है। इसके पीछे की मंशा को रेखांकित करते हुए सरपंच श्रीमती यादव ने बताया कि ड्रेस देने का मुख्य उद्वेश्य आंगनबाडी के बच्चे स्कूल में आने के बाद इधर उधर कही जाते है तो शीघ्रता से ड्रेस के कारण पकड़ सकें। वही बच्चों को अभी से स्कूल जैसा माहौल मिले इसके लिए बकायदा फुलड्रेस एवं जूते तथा बच्चे आंगनबाडी केन्द्रों में कुर्सियो पर बैठे इसी मंशा से प्रदाय की गई है। महिला सरपंच के द्वारा आंगनबाडी केन्द्रों के उन्मुखीकरण हेतु किए गए प्रयासों की चंहुओर चर्चा है।
वीरपुर आंगनबाडी केन्द्र के बच्चे अब एक ही ड्रेस में आ जा रहे है। इसके पीछे की मंशा को रेखांकित करते हुए सरपंच श्रीमती यादव ने बताया कि ड्रेस देने का मुख्य उद्वेश्य आंगनबाडी के बच्चे स्कूल में आने के बाद इधर उधर कही जाते है तो शीघ्रता से ड्रेस के कारण पकड़ सकें। वही बच्चों को अभी से स्कूल जैसा माहौल मिले इसके लिए बकायदा फुलड्रेस एवं जूते तथा बच्चे आंगनबाडी केन्द्रों में कुर्सियो पर बैठे इसी मंशा से प्रदाय की गई है। महिला सरपंच के द्वारा आंगनबाडी केन्द्रों के उन्मुखीकरण हेतु किए गए प्रयासों की चंहुओर चर्चा है।
संपादक: आदर्श तिवारी