विगत 1 अप्रैल 2016 के पूर्व के जिन शस्त्र लायसेंसधारियों ने यू.आई.एन. नम्बर अभी तक दर्ज नहीं करवाया है वे शस्त्र लायसेंसधारी अब 30 जून 2020 तक यू.आई.एन. नम्बर दर्ज करवा सकते हैं। इसके लिए लायसेंसधारी निर्धारित फार्म पासपोर्ट साईज हस्ताक्षरयुक्त फोटो सहित संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी कार्यालय अथवा कलेक्ट्रेट कार्यालय की लायसेंस शाखा में जमा करवा सकते हैं।
संपादक: आदर्श तिवारी