शिक्षा से जोड़ने के नवाचार से लाभांवित हो रही है (खुशियों की दास्तां) -

  शाला त्यागी किशोरी बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने के लिए किए जा रहे नवाचारो का लाभ उन्हें मिल रहा है। कुरवाई विकासखण्ड के अंतर्गत चिन्हित चार बालिकाओं को शिक्षारूपी दामन से जोड़ने के किए गए प्रयास सफलता की ओर अग्रसर हुए है। खण्ड चिकित्सा अधिकारी की पहल पर शाला त्यागी चारो बालिकाओं का आठवीं कक्षा की परीक्षा में शामिल होने हेतु प्रायवेट फार्म भरवाकर उन्हें शिक्षा से जोड़ने का प्रयास ही नही किया गया वरन् परीक्षा में वे सफल हो इसके लिए बकायदा उन्हें अध्यापन कार्य में भी हर स्तर पर मदद मुहैया कराई गई है।


 संपादक: आदर्श तिवारी