श्री राम लीला मेला समापन पर यातायात व्यवस्था हेतु निर्देश

श्री रामलीला मेला का समापन कार्यक्रम छह फरवरी को रावण दहन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सायं पांच बजे से कार्यक्रम के समापन तक यातायात व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए है। आमजनों से जारी निर्देशो का पालन करने की अपील यातायात थाना प्रभारी के द्वारा की गई है।


डायवर्ट

    यातायात थाना प्रभारी ने बताया कि छह फरवरी की शाम पांच बजे से जिन मार्गो को डायवर्ट किया गया है उनमें मुख्य बाजार में बडा बाजार से रामलीला की ओर आने वाले तीन पहिया एवं चार पहिया वाहन रामलीला तिराहे से बासौदा रोड़ पर भारी, मध्यम एवं हल्के चार पहिया वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।
    अशोक नगर से भोपाल की ओर जाने वाले वाहन ढोलखेडी से खामखेडा बैरसिया होकर भोपाल रोड़ पर डायवर्ट रहेंगे। इसी प्रकार विदिशा से बासौदा, अशोकनगर जाने वाले वाहन कार्यक्रम उपरांत उक्त मार्ग से रवाना हो सकेंगे। अशोकनगर से विदिशा आने वाले चार पहिया वाहन मीणा धर्मशाला से महलघाट होकर विवेकानंद चौराहा आएंगे।


पार्किंग

    रामलीला मेला के समापन दिवस छह फरवरी की सायं पांच बजे से पार्किंग हेतु चिन्हित किए गए स्थलों के संबंध में यातायात थाना प्रभारी ने बताया कि चार पहिया वाहन पशु बाजार, जतरापुरा मोढ के सामने एवं दो पहिया वाहन रामलीला तिराहा गेट के अन्दर दायिने ओर पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। वाहन स्वामित्वों से आग्रह किया गया है कि नियत स्थल पर अपने वाहन पार्किंग कर यातायात व्यवस्था के संचालन में सहयोगप्रद करें।


संपादक: आदर्श तिवारी