तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार की पदस्थापना का आदेश जारी

 कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले में पदस्थ तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों की नवीन पदस्थापना का आदेश जारी कर दिया है।
    कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा जारी  आदेश में उल्लेख है कि विदिशा नगरीय तहसीलदार श्री आसुतोष शर्मा की नवीन पदस्थापना कुरवाई तहसीलदार पद पर की गई है इसी प्रकार विदिशा ग्रामीण तहसीलदार श्रीमती सरोज अग्निवंशी को नगरीय तहसीलदार विदिशा, कुरवाई तहसीलदार श्री केएन ओझा को ग्रामीण तहसीलदार विदिशा, तहसीलदार श्रीमती अनीता पटेल को अतिरिक्त तहसीलदार सिरोंज, लटेरी तहसीलदार श्री अजय शर्मा को तहसीलदार ग्यारसपुर, बासौदा तहसीलदार श्रीमती सरोज परिहार को तहसीलदार लटेरी पदस्थ किया गया है।
    नायब तहसीलदारों की नवीन पदस्थापना जारी आदेश में उल्लेख है कि नायब तहसीलदार सिरोंज श्री चंद्र कुमार ताम्रकार को प्रभारी तहसीलदार पठारी, प्रभारी तहसीलदार ग्यारसपुर और नायब तहसीलदार श्री यशवर्धन सिंह को प्रभारी तहसीलदार बासौदा, नायब तहसीलदार सुश्री अपूर्वा दुबे को प्रभारी तहसीलदार शमशाबाद, नायब तहसीलदार श्री सिद्वांत सिंह सिंगला को नायब तहसीलदार ग्रामीण तहसील विदिशा, नायब तहसीलदार श्री प्रमोद उइके को नायब तहसीलदार नगरीय तहसील विदिशा, सुश्री अंकिता यदुवंशी को नायब तहसीलदार नगरीय विदिशा, सुश्री रितु राय को नायब तहसीलदार लटेरी, श्री दौजीराम अहिरवार को नायब तहसीलदार बासौदा आगामी आदेश पर्यन्त तक पदस्थ किया गया है। 


 संपादक: आदर्श तिवारी