उदयपुर में स्थित नीलकंठेश्वर मंदिर प्रांगण में महाशिवरात्री के दिन हजारो श्रद्धालुगण पूजा अर्चना करने हेतु पहुंचते है। श्रद्धालुगणों के लिए किए जाने वाले प्रबंधों का आज कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने मंदिर प्रांगण में पहुंचकर जायजा लिया और व्यवस्थाओं के मद्देनजर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।
कलेक्टर श्री सिंह ने मेला के दौरान बरती जाने वाली सुरक्षा, साफ सफाई, पेयजल आपूर्ति, फायर बिग्रेड, चिकित्सा सुविधाएं इत्यादि के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। एसडीएम श्री प्रकाश नायक ने अब तक किए गए प्रबंधों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीसी केमरे से निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने नीलकंठेश्वर मंदिर उदयपुर के नियत स्थल पर मेला के संबंध में किए गए प्रबंधों से भी अवगत कराया।
निरीक्षण के दौरान बासौदा जनपद अध्यक्ष श्रीमती अंजली मनोज यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राटौर के अलावा अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं मंदिर समिति के पदाधिकारी मौजूद थे।
संपादक: आदर्श तिवारी
तैयारियों का जायजा