कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले के समस्त विभागों के जिलाधिकारियों को पत्र प्रेषित कर उन्हें न्यायालयीन प्रकरणों में जवाबदावा तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। जारी पत्र में उल्लेख है कि कतिपय विभागों के 3-4 वर्षो से अधिक अवधि के मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के संबंधित अपील, याचिका के प्रकरण जवाबदावा प्रस्तुत करने हेतु लंबित है। प्रकरण में नियुक्त प्रभारी अधिकारियों द्वारा भी प्रकरण में जवाबप्रस्तुत करने में रूचि नही ली जाती है। जिससे प्रकरण न्यायालय में अनावश्यक रूप से लंबित रहते है एवं शासन हित भी प्रभावित होता है। ततसंबंध में विभागों के अधिकारियों को पूर्व में भी समय समय पर जवाबदावा प्रस्तुत करने हेतु स्मरण कराया जाता रहा है।
विभागों के अधिकारियों को ततसंबंध में कलेक्टर द्वारा पुनः निर्देशित किया गया है कि लंबित प्रकरणों में तत्काल जवाबप्रस्तुत करना सुनिश्चित किया जाकर कृत कार्यवाही से जिला कार्यालय को अवगत कराएं।
संपादक: आदर्श तिवारी