ट्रायसाइकिल से घर की ओर रवाना "खुशियों की दास्तां"
  जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्यारसपुर तहसील में दिव्यांग आवेदक श्री रवि अहिरवार ने ट्रायसाइकिल दिलाए जाने का आग्रह किया था। अपर कलेक्टर ने मौके पर ही ट्राय साइकिल प्रदाय कराने की कार्यवाही सम्पादित की है।


सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से आवेदक को ट्राय साइकिल जनसुनवाई कार्यक्रम में ही प्रदाय की गई है। हितग्राही रवि अहिरवार ने चर्चा में बताया कि पिछले वर्ष मजदूरी कार्य के दौरान गिरने से रीढ़ की हड्डी का असर पैरो पर पढ़ा और दोनो पैरो में लकवा मार गया अब दूसरो के सहारे नही बल्कि खुद ही शासन के सहारे से इधर उधर जा सकूंगा। नई ट्रायसाइकिल में बैठते ही रवि अहिरवार के चेहरे पर प्रसन्नता झलक रही थी। ग्यारसपुर तक बस तक जाने के लिए ट्रायसाइकिल से बस स्टेण्ड की ओर रवाना हुआ।

 संपादक: आदर्श तिवारी