विकासखण्ड विदिशा के बागरी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग के समन्वय एवं सहयोग से ओरल हेल्थ कार्यक्रम अंतर्गत मुंह एवं दंत रोग परीक्षण एवं उपचार शिविर का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया गया था जिसमें स्कूली बच्चों, स्टाफ एवं ग्रामवासियों के मुंह, दंत एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
शिविर में 108 बालक, 227 बालिकाओं एवं 24 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का साथ ही 125 ग्रामवासियों के मुंह एवं दंत परीक्षण का निःशुल्क औषधियां वितरित की गई। उक्त शिविर में डॉ राकेश सक्सेना, डॉ दीपक खरेलिया, डॉ प्रतिभा सिंह एवं डॉ जिज्ञासा सभी दंत रोग विशेषज्ञों द्वारा सेवाएं दी गई।
शिविर में 108 बालक, 227 बालिकाओं एवं 24 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का साथ ही 125 ग्रामवासियों के मुंह एवं दंत परीक्षण का निःशुल्क औषधियां वितरित की गई। उक्त शिविर में डॉ राकेश सक्सेना, डॉ दीपक खरेलिया, डॉ प्रतिभा सिंह एवं डॉ जिज्ञासा सभी दंत रोग विशेषज्ञों द्वारा सेवाएं दी गई।
संपादक: आदर्श तिवारी