अटल बिहारी मेडीकल कॉलेज विदिशा में वार्षिक उत्सव का आयोजन जारी है कि जानकारी देते हुए संस्थान के डीन डॉ सुनील नंदेश्वर ने बताया कि शुक्रवार को वार्षिक उत्सव नवोन्मेष में मलहार खेलो का आयोजन किया गया था। मलहार खेल समिति कुरूक्षेत्र की तरफ से 100, 200, 400 मीटर की दौड़ एवं लोंग जम्प का आयोजन किया गया था वही विद्यार्थियों के मध्य केरम, शतरंज की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई थी। कनारा क्लब में जूनियर ए एवं जूनियर बी टीमो के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया था।
शनिवार की प्रातः आठ बजे से स्टेडियम में मैराथन दौड़ तथा दस बजे से फूड फेस्टिबल आयोजित किए जाएंगे। संस्थान के डीन श्री नंदेश्वर में मीडियाबंधुओं से आग्रह किया है कि उपरोक्त कार्यक्रमों का कव्हरेज कर छात्र-छात्राओं का हौंसला अफजाई करें।
संपादक: आदर्श तिवारी