पुलिस हाउसिंग बोर्ड द्वारा नवनिर्मित किए गए अधिकारियों कर्मचारियों के आवासों का लोकार्पण कार्यक्रम आज ऑन लाइन मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के द्वारा भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में किया गया।
विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव ने विदिशा पुलिस आवास कालोनी में नवनिर्मित आवासो का लोकार्पण फीता काटकर किया। ज्ञातव्य हो कि विदिशा जिला मुख्यालय पर पुलिस हाउसिंग बोर्ड द्वारा 24 अराजपत्रित अधिकारियों के आवास एवं 96 कर्मचारियों के आवासों का निर्माण किया गया है। जिनका लोकार्पण आज विधायक द्वारा किया गया है। उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राटौर, एसडीएम श्री संजय जैन, सीएसपी श्री विकास पांडे समेत पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
संपादक: आदर्श तिवारी