विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के संचालन हेतु चयन

 जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य श्री बीडी रामटेके ने बताया कि शमशाबाद नवोदय विद्यालय हेतु भारत सरकार के विज्ञान एवं प्राद्योगिकी मंत्रालय द्वारा विज्ञान ज्योति कार्यक्रम संचालन के लिए चयनित किया गया है। उक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में अध्ययनरत छात्रों को गणित, विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं आईटीआई में शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि विद्यार्थीगण उच्च शिक्षा के क्षेत्र में शोध कार्य के लिए प्रेरित हो सकें।
    विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण में 31 जनवरी को कार्यक्रम का आायोजन किया गया था जिसमें विदिशा जिले के केन्द्रीय विद्यालय की बीस, नवोदय विद्यालय से दस एवं शमशाबाद कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से बीस छात्राओं का चयन किया गया है। इन छात्रों को शोध कार्य एवं विज्ञान की शिक्षा में रूचि बढ़ाने हेतु प्रतिमाह एक हजार रूपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी एवं एक हजार रूपए मॉडल बनाने के लिए भत्ते के रूप में प्रदाय किए जाएंगे।
    प्राचार्य श्री बीडी रामटेके ने बताया कि यह कार्यक्रम भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा एक वर्ष के लिए परियोजना स्वीकृत की गई है जिसमें बारह लाख रूपए छात्रवृत्ति वितरण के लिए आवंटित किए गए है। इस विद्यालय को मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मेरिट) भोपाल के प्राध्यापकों द्वारा छात्राओं को मार्गदर्शन दिया जाएगा। साथ ही दस दिवस का कैंप भोपाल में आयोजित कर छात्राओं को शोध कार्य की विशेषताओं से अवगत कराया जाएगा एवं चयनित छात्राओं को उनके मार्गदर्शन एवं शोध कार्य के अनुसार अग्रिम शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति देकर छात्राओं को प्रोत्साहित किए जाने का प्रावधान है ताकि छात्राओं की इंजीनियरिंग एवं आईआईटी में सहभागिता को बढ़ावा दिया जा सकें।
    इस प्रकार जवाहर नवोदय विद्यालय, शमशाबाद को मध्यप्रदेश में विज्ञान के क्षेत्र में ज्ञान के केन्द्र के रूप में विकसित करने का निर्णय नवोदय विद्यालय समिति द्वारा लिया गया है। जिसका फायदा ग्रामीण प्रतिभावान छात्राओं को दिया जाएगा। इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ सुभाष सेठ, डॉ रूथ जेम्स है। इस कार्यशाला में उप प्राचार्य एके राजे गणित के शिक्षक एके पाठक भी उपस्थित रहें।
    केन्द्रीय विद्यालय से आयी 20 छात्राओं में से कैप्टन कुमारी हिया नगायचें ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह मेरे सौभाग्य की बात है कि मुझे विज्ञान ज्योति कार्यक्रम में शोध कार्य के लिए चयनित किया गया है। मैं इस कार्यशाला से बहुत अधिक प्रभावित हू और मैं अपनी ओर से अच्छा प्रदर्शन करूगीं। इस क्रम में नवोदय की छात्रा कुमारी श्वेता अहिरवार ने भी कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए सभी छात्राओं को प्रेरित किया और कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में नए-नए आविष्कार हो रहे है और हमें कुछ नया सोचकर नए आविष्कार करने में अपना योगदान प्रदान करना है और छात्राओं को हर क्षेत्र में अपना बराबर प्रतिनिधित्व करना है।


संपादक:आदर्श तिवारी