जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल ने ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से क्रियान्वित विकास कार्यो की समीक्षा आज जिला पंचायत के सभागार कक्ष में की। उनके द्वारा सातो जनपदों में विभिन्न योजनाओं के तहत क्रियान्वित विकास कार्यो एवं योजनाओं की अद्यतन प्रगति का जायजा लिया गया।
जिपं सीईओ श्री अग्रवाल ने निर्देश दिए कि प्रत्येक जनपद में एक-एक क्लस्टर में जल संरक्षण के उद्वेश्य से एक-एक नवीन तालाब हेतु जगह चिन्हित कर कार्यवाही सम्पादित की जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक आंगनबाडी शासकीय भवनों में संचालित हो इस हेतु रिक्त शासकीय भवन शीघ्र आवंटन करने की कार्यवाही कर आंगनबाडी केन्द्रों को शिफ्ट कराएं। उन्होंने अधूरे निर्माण कार्यो को तीव्रगति से पूर्ण कराने पर बल देते हुए कहा कि मनरेगा योजना के अंतर्गत क्रियान्वित निर्माण कार्यो में योजना के मापदण्डों का अक्षरशः पालन किया जाए।
जिपं सीईओ श्री अग्रवाल ने इस दौरान गौ-शाला निर्माण, प्रधानमंत्री आवास एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत सम्पादित किए जा रहे कार्यो की भी अद्यतन जानकारियां जनपदवार प्राप्त की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग में सर्वाधिक सीएम हेल्पलाइन की शिकायते लंबित है इस और विशेष ध्यान देकर संतुष्टिपूर्वक निराकरण की कारगर पहल करने के निर्देश उन्होंने दिए है।
जिपं सीईओ श्री अग्रवाल ने विभागीय अमले को हिदायत देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का सघन भ्रमण कर स्थानीय रहवासियों की मूलभूत समस्याओं से भी अवगत होकर निराकरण की पहल करें। उन्होंने ग्रामसभाओं के माध्यम से पारित ठहराव प्रस्तावों के संबंध में भी जानकारियां प्राप्त की। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई उक्त बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दयाशंकर सिंह के अलावा परियोजना अधिकारी एवं जनपदों के सहायक यंत्री, उपयंत्री, ब्लाक समन्वयक तथा एपीओ मौजूद थे।
संपादक: आदर्श तिवारी