विश्व कैंसर दिवस आज जानो, पहचानो, हिम्मत ना हारो

 विश्व कैंसर दिवस चार फरवरी को श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय परिसर विदिशा में प्रातः 11 बजे से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है।
    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केसी अहिरवार ने बताया कि उक्त शिविर में कैंसर रोग, हृदय रोग, मधुमेह एवं अन्य असंचारी रोगो की जांच उपचार एवं परामर्श निःशुल्क किया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच व उपचार की सुविधा मुहैया कराई गई है यदि किसी मरीज का पूर्व में किसी भी प्रकार का इलाज चल रहा है तो उन सभी से अपनी जांच रिपोर्ट एवं दवाईयों की पर्ची साथ लाने का आग्रह किया गया है।  


संपादक:आदर्श तिवारी