कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने गुरूवार को नवीन कलेक्ट्रेट परिसर में ईव्हीएम एवं गोडाउन भवन का लोकार्पण फीता काटकर किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री वृदांवनसिंह तथा अन्य अधिकारियों के अलावा पीआईयू के संभागीय परियोजना अधिकारी श्री केएस तोमर मौजूद रहें।
कलेक्टर श्री सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा के अलावा अन्य अधिकारियों ने ईव्हीएम गोडाउन में स्थापित किए गए सीसी कैमरो के कंट्रोल कक्ष सहित अन्य कक्षो का भ्रमण कर जायजा लिया गया है।
कलेक्टर श्री सिह ने मीडियाकर्मियों से संवाद के दौरान बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार ईव्हीएम गोडाउन भवन का निर्माण किया गया है जिसमें सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है इसके लिए हर तल पर गार्ड रूम बनाया गया है जिसमें चौकीदार मौजूद रहेंगे। इसके अलावा सीसी कैमरो से भी निगरानी रखी जाएगी। यहां पर ईव्हीएम पूर्ण सुरक्षित 24 घंटे सातों दिन सतत निगरानी रखी जाएगी।
नवीन कलेक्ट्रेट परिसर में तीन करोड़ 27 लाख 49 हजार की लागत से निर्मित ईव्हीएम गोडाउन भवन का बिल्डर एरिया कुल 2150 वर्गमीटर है। जिसमें ग्राउण्ड फ्लोर 1145 वर्ग मीटर तथा फर्स्ट फ्लोर 1005 वर्ग मीटर बिल्डप एरिया है।
जिला मुख्यालय पर बने उक्त भवन में इव्हीएम, व्हीवीपैट 3000 रखने की क्षमता है। उक्त भवन में ग्राउण्ड फ्लोर, व्हीव्हीपैट हाल बैलेट यूनिट हाल, इव्हीएम स्टोर, बीएलओ ट्रेनिंग हॉल्, आफिस, बैटिंग कक्ष, बरडा, टायलेट ब्लाक बनाए गए है इसी प्रकार प्रथम तल पर उल्लेखितों कक्षों क निर्माण किया गया है।
संपादक आदर्श तिवारी