जय किसान फसल ऋण माफी योजना तहत किसान सम्मेलन आज

जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत द्वितीय चरण का प्रथम किसान सम्मेलन सोमवार दो मार्च को जिला मुख्यालय पर आयोजित किया गया है। उक्त सम्मेलन में विदिशा, गुलाबगंज एवं ग्यारसपुर तहसील के 5423 कृषकों को ऋण माफी के प्रमाण पत्र व सम्मान पत्र प्रदाय किए जाएंगे।
    कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव जी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित उक्त कार्यक्रम पुरानी कृषि उपज मंडी प्रागंण में दोपहर 12 बजे से आयोजित किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव करेंगे। वही विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, विदिशा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रामदेवी रंधीर सिंह ठाकुर होंगे। कार्यक्रम में जय किसान फसल ऋण माफी योजना जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति के सदस्य सर्वश्री निशंक जैन, श्री सुभाष बोहत, श्रीमती ज्योत्सना यादव, डॉ श्रीमती मर्सरत शाहिद, श्रीमती रिंकी रघुंवशी, श्री रवि उपाध्याय, श्री जगदीश शर्मा भी मौजूद रहेंगे।


संपादक: आदर्श तिवारी