लकवाग्रस्त मरीजों एवं उनके पारिवारिकजनों के लिए निःशुल्क जागरूकता एवं रोग निदान शिविर शनिवार को सिटी हास्पिटल परिसर में आयोजित किया गया था। शिविर को सम्बोधित करते हुए विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव ने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए आवश्यक उपकरणों की पूर्ति होगी। जिसका लाभ वे जीवनपर्यन्त तक उठा सकेंगे। नए परिवेश में बेहतर वातावरण दिव्यांगजनों मिलें। यही प्रयास हम सबका होना चाहिए।
विधायक श्री भार्गव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के उत्थान और विकास के लिए जो कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है का उन्हें पूरा-पूरा लाभ मिलें। इस प्रकार के शिविर बार-बार आयोजित हों ताकि दिव्यांगजन अपनी शारीरिक समस्या से निजात पा सकें। सिटी हास्पिटल में वृद्वाश्रम की भी शुरूआत की जा रही है यहां सौ बिस्तरा की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि रेडक्रास की टीम सेवाभावी भावना से सेवा करने हेतु सहमत हुई है। कार्यक्रम को श्री अतुल शाह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केसी अहिरवार ने भी सम्बोधित किया।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने भी लकवाग्रस्त मरीजो के उपचार हेतु आयोजित शिविर का मुआयना किया और व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए है। शिविर में उपलब्ध कराई गई सुविधाओं पर सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक डॉ पीके मिश्रा के द्वारा प्रकाश डाला गया।
प्रातः दस बजे से शुरू होगा। शिविर में शामिल होने के लिए निःशुल्क पंजीयन हेतु 7089189189 पर दर्ज कराया जा सकता है।
हम साथ है एक अनोखी निःशुल्क हेल्पलाइन जो लकवा मरीजों के परिवारजनों को मरीजों से संबंधित सभी आयामों की जानकारी देती है जो आपको सही तरीके से इलाज करने व करवाने में मदद करेगी।
विदिशा में आयोजित होने वाले रोग निदान शिविर में जिन बीमारियों की फिजियोथैरेपी व परामर्श दिया जाएगा उनमें लकवा, मुंह का टेढ़ा होना, चेहरे का लकवा, पैराप्लिजिया व क्वाड्री प्लिजिया, मांसपेशियों में कमजोरी आना, अचानक पूरे शरीर का काम ना कर पाना, बैलेंस प्रोब्लम, चलने में लचक आना, सेरेब्रल पाल्सी, रिस्ट ड्रोप व फुट ड्रोप, पार्किन्सन बीमारी, नसों का दर्द इत्यादि शामिल है। शिविर में मरीजों के लिए निःशुल्क भर्ती होने की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
संपादक: आदर्श तिवारी