जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी की अध्यक्षता में जिला पंचायत की सामान्य बैठक आज सम्पन्न हुई। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में हुई उक्त बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई लालाराम अहिरवार, शमशाबाद विधायक श्रीमती राजश्री रूद्रप्रताप सिंह, कुरवाई विधायक श्री हरिसिंह सप्रे के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि व विभिन्न विभागो के अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कृषि, ग्रामीण यांत्रिकी सेवाएं, ग्रामीण आजीविका मिशन, सिंचाई विभाग तथा वन विभाग के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के अलावा विकास कार्यो, अद्योसंरचनात्मक कार्यो की अद्यतन समीक्षा की गई है। इससे पहले पूर्व बैठक का पालन प्रतिवेदन संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत किया गया।
जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल ने समय पर कृषि विभाग के अधिकारी को फोल्डर उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा जो भी जानकारी मांगी जाती है वह समय सीमा में पहुंचाने के उपरांत उसका सत्यापन भी करें। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि वे स्वंय जनप्रतिनिधियों से संवाद स्थापित कर क्रास मानिटरिंग करें।
संपादक: आदर्श तिवारी