कलेक्टर द्वारा जिला स्तरीय प्रबंधो का जायजा
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बुधवार को जिला स्तर पर नवीन कोरोना वायरस के संदर्भ में जन समुदाय को अवगत कराने, यदि कोई मरीज प्रारंभिक सूचना पर प्राप्त होता है तो उसकी देखभाल करने के लिए क्या प्रबंध किए गए है एवं क्या-क्या सावधानियां बरती जानी है कि समीक्षा कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में की।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि वि]श्व धरोहर साँची जिले के समीप है वहां आने वाले अन्य देशों खासकर कोरोना वायरस प्रभावित देशों से आने वालो पर सतत नजर रखी जाए और उन्हें बकायदा इस बात से अवगत कराया जाए कि यदि कही वे कोरोना वायरस से प्रभावित है तो उनक इलाज के लिए जिला स्तर पर क्या प्रबंध किए गए है। जिला चिकित्सालय में पृथक से एक वार्ड चिन्हित किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केसी अहिरवार ने इस दौरान बताया कि जिला मुख्यालय के साथ-साथ खण्ड मुख्यालयों पर संचालित होने वाले शासकीय अस्पतालों में कोरोना वायरस की रोकथाम के उपाय और रोग कैसे फैलता है से अवगत कराने हेतु हर संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है। यदि कोई व्यक्ति विदेश से आता है तो उस पर 28 दिन तक लगातार सतत नजर रखी जा रही है। इस दौरान बरती जाने वाली सावधानियां, मास्क, दवाईयां इत्यादि की आपूर्ति की जा रही है। वही प्रभावित व्यक्ति के परिजन को क्या-क्या सावधानियां बरती जानी है से भी अवगत कराया जा रहा है। ऐसे व्यक्ति जिन्होंने पिछले 14 दिनों के दौरान कोरोना वायरस प्रभावित देश की यात्रा की है और उनमें अचानक बुखार, खाँसी अथवा साँस लेने में इस प्रकार के कोई एक लक्षण परलिक्षित होता है तो वे तत्काल अपने निकटतम शासकीय चिकित्सालय में सूचना देकर निःशुल्क जांच एवं उपचार अनिवार्यतः कराएं। सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ संजय खरे ने बताय कि कि श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय की चौथी मंजिल में पृथक से एक आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है जिसमें गत दिवस कोरोना वायरस से संभावित होने के लक्षण आधार पर डेमो कर तैयारियों का जायजा लिया गया है।
जिला स्तरीय नोडल अधिकारी डॉ शोएब खॉन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा वायरस के संबंध में हेल्थ शिक्षा देने के प्रबंध सुनिश्चित किए है इसके लिए बकायदा स्कूलों, आंगनबाडी के साथ-साथ हाट बाजारों में प्रचार-प्रसार के माध्यम से आमजनों को अवगत कर कोरोन वायरस क्या है, कैसे फैलता है, क्या सावधानियां बरते और शासकीय चिकित्सालयों में इलाज के प्रबंधो से अवगत कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी के उपरांत कोरोना वायरस प्रभावित देशों से आने वालो पर सतत नजर रखी जा रही है। इसके लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी डॉ आरएल सिंह को नियुक्त किया गया है। ततसंबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए न्यू देहली के कंट्रोल रूम 01123978046 अथवा मध्यप्रदेश के टोल फ्री नम्बर 104 पर सम्पर्क कर सूचित किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के संबंध में किसी भी प्रकार के अब तक लक्षण नही पाए गए है फिर भी एहतियात और सतर्कता बरती जा रही है। बाहर से आने वाले की निगरानी 28 दिनों तक की जा रही है और फार्म-ए में उनकी हर रोज की जानकारियां स्वास्थ्य विभाग को प्रेषित की जा रही है। उन्होंने सामान्य रोग एवं बचाव के उपायों से भी अवगत कराया।
जिला स्तरीय सतर्कता, मूल्यांकन समिति की उक्त बैठक में अटल बिहारी वाजपेयी मेडीकल कॉलेज के प्रतिनिधिगण, समस्त बीएमओ समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों के अलावा डिप्टी कलेक्टर श्री लोकेन्द्र सिंह सरल भी मौजूद थे।
संपादक: आदर्श तिवारी