नोड्ल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में नगरी निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के लिए फोटो मतदाता सूची के पुर्नरीक्षण हेतु मतदाता जागरूकता अभियान की गतिविधियों के संचालन एवं पर्यवेक्षण हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है।
    नगरीय निकाय के लिए जिला स्तर पर अपर कलेक्टर को नोडल अधिकारी तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीएमओ को सहायक नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है।
    त्रि-स्तरीय पंचायतों के लिए जिला स्तर पर जिला पंचायत सीईओ को नोडल अधिकारी तथा तहसील स्तर पर जनपदों के सीईओ को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
    उक्त नोडल अधिकारी समय-समय पर नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों को फोटोयुक्त मतदाता सूची के पुर्नरीक्षण हेतु संपादित मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित गतिविधियों की जानकारी फोटो सहित जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।


संपादक:आदर्श तिवारी