प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव जी का दौरा कार्यक्रम

कुटीर एवं ग्रामोद्योग नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव दो मार्च को विदिशा आएंगे। प्रभारी मंत्री श्री यादव का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार दो मार्च सोमवार की प्रातः दस बजे भोपाल से प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे विदिशा के सर्किट हाउस में आगमन उपरांत जनप्रतिनिधियों व आमजनों से सौजन्य भेंट करेंगे।
    प्रभारी मंत्री श्री यादव दोपहर 12 बजे जय किसान फसल ऋण माफी योजना के सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम पुरानी कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित किया गया है। प्रभारी मंत्री दोपहर तीन बजे मुखर्जीनगर में निवासरत श्री भरत सिंह यादव के निवास पर पहुंचेगे। इसके पश्चात् दोपहर 3.30 बजे विदिशा से भेपाल  के लिए रवाना होंगे।