बुधवार को म.प्र. राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन के अंतर्गत (एनआरएलएम) संचालित विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा सीईओ जिला पंचायत विदिशा श्री मयंक अग्रवाल के मुख्य अतिथ्यि जिला पंचायत समभाकक्ष में संपन्न हुई। उन्होनें आजीविका मिशन अंतर्गत चल रहे विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समूहों को सशक्त बनाने के लिए पहल तेजी से की जाय यह बात समीक्षा बैठक के दौरान कही। समीक्षा के दौरान उन्होनें निर्देश देते हुऐ कहा कि बैंकों में समूह के खाते खोले जाये। जिससे शासन के माध्यम से प्रदाय की जी रही राशि उनके खाते में समय सीमा में राशि पहुंचाई जा सके जिससे वह अपने अजीविका को स्थापित करने के साथ अपना आर्थिक और सामाजिक जीवन में बदलवा ला सके। यह समूह नर्सरी निर्माण, गौशाला संचालन एवं मधुमक्खी पालन व्ययसाय के अलावाए बडी पापड उद्योग के अलावा अन्य व्यवसाय भी के माध्यम से स्वसहायता समूह को सशक्त किया जा सकता है उन्होंनें समीक्षा बैठक के दौरान श्री देवेन्द्र श्रीवास्तव को निर्देश देते हुए कहा कि विभाग के द्वारा जो भी गतिविधियां संपादित की जा रही हैं उनकी पहल तेजी से करना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान अजीविका मिशन के अंतर्गत जिले में समूह के माध्यम से जो व्यवसाय से संबंधित जो गतिविधियों संचालित की जा रही है उनका एक प्रस्तुतीकरण भी किया गया। इस अवसर पर जिले के सातों ब्लाको से आये ब्लाक समन्वयक एवं सहायक समन्वयक थे। समीक्षा बैठक के दौरान श्री दयाशंकर सिंह अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विदिशाए श्री भरत रोहिल्ला सहायक प्रबंधक अजीविका मिशन मौजूद थे।
संपादक आदर्श तिवारी