497 हितग्राहियों के खातो में एक-एक हजार रूपए जमा

मुख्यमंत्री प्रवासी मजदूर सहायता योजना के अंतर्गत विदिशा जिले के अन्य राज्यों में लॉकडाउन अवधि के दरम्यिन रूके हुए मजदूरो को वित्तीय सहायता प्रदाय किए जाने के जारी निर्देशो के अनुपालन में कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा जिले के 497 हितग्राहियों के बैंक खातो में क्रमशः एक-एक हजार रूपए की राशि जमा कराई गई है।


       कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक डॉ पीके मिश्रा ने बताया कि विदिशा जिले के अन्य राज्यों में लॉकडाउन के दौरान रह गए मजदूरो में से कुल 1014 से उनके मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क हुआ है जिसमें से पात्र पाए गए 597 व्यक्तियों में से 497 के बैंक खातो में राशि आज जमा कराई गई है शेष अन्य व्यक्तियों के बैंक खातो की जानकारियां संग्रहित की जा रही है।


संपादक: आदर्श तिवारी