सोशल डिस्टेन्स का जायजा

   कलेक्टर डॉ. पंकज जैन और पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा ने सोमवार को विदिशा शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभाव को कम करने हेतु किए गए प्रबंधो के तहत सोशल डिस्टेन्सिंग के अनुपालन का भ्रमण कर मौके पर जायजा लिया।
    कलेक्टर डॉ. जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा ने दो पहिया वाहनो पर अनावश्यक कार्यो से विचरण करने वालो को एवं तीन सवारी पाए जाने पर उन्हें समझाईंश दी तथा सोशल डिस्टेन्स का अनुपालन करने की हिदायत देते हुए उन्हें होम क्यूरेन्टाइन में रखवाने के निर्देश दिए है।
    कलेक्टर डॉ. जैन ने नीमताल से रेल्वे स्टेशन, कांच मंदिर से तिलक चौक, बडा बाजार, श्रीरामलीला मेला चौराहे से होते हुए बरईपुरा, गल्लामंडी, ओवर ब्रिज होते हुए पीतल मील चौराहा, अहमदपुर चौराहा, दुर्गानगर चौराहा तक सोशल डिस्टेन्सिग के अनुपालन में बरती जा रही सावधानियों का जायजा लिया वही अनेक दुकानदारो द्वारा सोशल डिस्टेन्सिग का पालन करते नही पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। अनावश्यक भीड़ लगाने वालो के अलावा झुंड में खेलते पाए जाने वालो के खिलाफ विभिन्न धाराओे के तहत कोतवाली थाना में प्रकरण दर्ज कराया गया है।


संपादक: आदर्श तिवारी