अब तक 1612161.66 कि्ंवटल गेंहू का उपार्जन

जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू ने बताया कि जिले में समर्थन मूल्य पर पंजीकृत किसानों से 199 उपार्जन केन्द्रों पर क्रय कार्य जारी है। श्रीमती साहू ने बताया कि 28 अपै्रल तक 26869 किसानों से  1612161.66 कि्ंवटल गेंहू की खरीदी कार्य पूर्ण हुआ है। ज्ञातव्य हो कि 28 अपै्रल मंगलवार को 2485 किसानो के द्वारा  209785.42 कि्ंवटल गेंहू समर्थन मूल्य पर विक्रय किया गया है


संपादक: आदर्श तिवारी