बाजार मूल्य गाइड लाइन की अवधि बढ़ी -

विदिशा:महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक के द्वारा बाजार मूल्य गाइड लाइन की समयावधि बढाए जोन का आदेश जारी कर दिया है। जिला पंजीयक श्री उपेन्द्र मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2019-20 की प्रभावी बाजार मूल्य गाइड लाइन की समयावधि 15 मई 2020 तक बढ़ाई गई है।
    ज्ञातव्य हो कि कोविड-19 सर्वव्यापी महामारी घोषित होने तथा बचाव के अंतर्गत जारी दिशा निर्देश एवं आदेशानुसार वर्ष 2019-20 की प्रभावी बाजार मूल्य गाइड लाइन की समयावधि पूर्व में 30 अपै्रल नियत थी जिसे बढाकर अब 15 मई की गई है।


संपादक: आदर्श तिवारी